अधिसूचित प्राधिकारी (उर्वरक) एवं उप संचालक कृषि जशपुर ने पत्थलगांव विकासखण्ड के मेसर्स जिंदल सेल्स पत्थलगांव, पायल फर्टिलाईजर बागबहार, डीपीएमके फर्टिलाईजर पत्थलगांव एवं शर्मा कृषि केन्द्र कोतबा के अनुज्ञप्ति 21 दिवस के लिए निलंबित किए गए हैं। मंगलवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते ह