स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वारासिवनी विकासखंड के ग्रामों में स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण कर टीकाकरण एवं स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान का जायजा लिया गया। डीपीएचएनओ वंदना बांगरे, डीसीएम गजेंद्र पटले द्वारा स्वास्थ्य केंद्रो के निरीक्षण के दौरान दस्तक अभियान सत्र एवं बेक चेक, आईईसी, मायक्रो प्लान, मेडिसिन की उपलब्धता आदि का सूचना एवं सघन निरीक्षण किया।