पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मोहसिनपुरवा निवासी यामीन उर्फ सिपाही खेती किसानी करते थे। उनकी रिश्तेदारी सीतापुर जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र के घाघपुर में है। यामीन के भतीजे उस्मान गाजी ने बताया कि बुधवार की सुबह यामीन बुलेट से घाघपुर गए थे। दिनभर वहां रहने के बाद वह रात के समय गांव वापस आ रहे थे।