गंजबासौदा के श्रमदान दल ने रविवार को बेतवा नदी के संरक्षण के लिए 'श्रमदान अभियान का शुभारंभ किया। बारिश के कारण घाट पर कीचड़ और फिसलन के बावजूद दल के सदस्यों ने दो घंटे तक सफाई की और लगभग 10-12 बोरी कचरा निकाला। कचरे में मुख्य रूप से प्लास्टिक, पॉलिथीन, धार्मिक सामग्री और कपड़े शामिल थे। दल के सदस्यों ने बताया कि पॉलिथीन के कारण नदी प्रदूषित हो रही है,