नालागढ़ उपमंडल की घड़ियाच पंचायत के टानी गांव में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने सरबन कुमार के परिवार को बेघर कर दिया है। उनका लाखों रुपये की लागत वाला मकान जगह-जगह दरारों के साथ ढहने की कगार पर है, और प्रशासन ने उन्हें तत्काल मकान खाली करने की सलाह दी है। भूस्खलन से बंद रास्तों के कारण परिवार केवल कपड़े और थोड़ा खाने-पीने का सामान ही ले जा पाया है, जबकि बाकी