बाल विकास विद्यालय बानो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओडगा, प्राथमिक विद्यालय पियोसोकरा सहित अन्य क्षेत्रों में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ सोमवार को मनाया गया,बाल विकास विद्यालय बानो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवान पंडा के द्वारा सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रदा सुमन अर्पित किया ।