शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल ने सोमवार को शिक्षा संकुल सभागार में आयोजित बैठक में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में शासन सचिव ने VSK की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों सहित भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी समीक्षा की व दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली.