छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पड़रिया गांव में वृक्ष मित्र डॉ राजेश अग्रवाल राय निशुल्क फलदार पौधे के वितरण किया है डॉ राजेश अग्रवाल वृक्ष मित्र के नाम से जाने जाते हैं और कई वर्षों से हजारों वृक्ष का रोपण करवा चुके हैं इसी के तहत 31 अगस्त दिन रविवार को शाम 4 बजे डॉक्टर अग्रवाल ने पड़रिया पहुंचकर पौधों का वितरण किया इस मौके पर 50 से फलदार पौधे बांटे