बेतालघाट ब्लॉक के डोलकोट के बरसाती गधेरे में बीते बुधवार की रात दो बाइक सवार बह गए थे। जिनमें से एक को देर रात ही ढूंढ़ लिया गया था, जबकि फॉरेस्टर का कुछ पता नहीं चल सका था। इधर गुरुवार की तड़के एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद फॉरेस्टर का शव एक कल्वर्ट से बरामद कर लिया है।