सुजानगढ़। गांव भौजलाई में बरसात में भीगने से चार भेड़ों और दो मेमनों की मौत हो गई। मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे कृषि उपज मंडी समिति सदस्य हंसराज नायक ने बताया कि गांव भौजलाई निवासी जगदीश सिंह पुत्र माणक सिंह रावणा राजपूत की चार भेड़ एवं दो मेमनों की बरसात में भीगने से मृत्यु हो गई। सूचना पर सदर थाने के हैड कांस्टेबल रामसिंह ने गांव पंहूच कर जानकारी ली।