मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा रजीगंज में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी ।घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये।घटना को लेकर घायल बिजय ठाकुर ने बताया कि मेरे पिता के नाम से भूदान जमीन रजीगंज में है।उक्त जमीन को सरकारी अमीन के द्वारा मापी करवाने गये थे।उसी बीच रजिगंज गांव निवासी सत्यनरायण ठाकुर,जगदीश ठाकुर,सं