बरेली में आस्ताना–ए–आलिया सकलैनिया शराफ़तिया द्वारा हुई प्रेस वार्ता,58वें उर्से शराफती का पोस्टर जारी,परचम कुशाई 25 को।दरगाह के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस साल 58 वाँ सालाना उर्स शराफती होने जा रहा है। जिसकी परचम कुशाई 25 अगस्त को होगी, और उर्स 1 सितंबर से 4 सितंबर तक मनाया जाएगा।