नरकटिया टोला में बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य गीता सिंह ने की। इस दौरान मुख्य रूप से मुख्यालय पंचायत के मुखिया विनोद कांबली निषाद ने बताया कि काफी वर्षों से उक्त स्थान के ग्रामीणों की मांग है कि विद्यालय बने, जिसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि उक्त मामले को लेकर मुख्यमंत्री और जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है।