लातेहार के पतरिया चोटाग ग्राम स्थित सरना स्थल की जमीन सहित अन्य आदिवासी जमीनों को अवैध तरीके से बेचा एवं एकारनामा कर इमारत तैयार कराया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। मामले पर अंचल पदाधिकारी लातेहार अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि आदिवासी की जमीन आपसी सामंजस्य से एकरनामा हो सकती है मगर रजिस्ट्री और मोटेशन नहीं हो सकती है।