अगर घर में मासूम बच्चा हो तो सावधानियां ज्यादा बरतनी पड़ती है वरना बड़ी घटना घट सकती है तो एक ऐसा ही मामला जहानाबाद के पिंजौर से देखने को मिला जहां लापरवाही के कारण उबलता हुआ गर्म दूध एक बालक पर जा गिरा जिससे मासूम गंभीर घायल हो गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। घायल मासूम उक्त गांव का निवासी टिंकू कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र आरव है।