पीएमजीएसवाई विभाग की लापरवाही से चड़ेथी-रैथल मोटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बेहद खराब हैं। इस मानसून सीजन की बरसात से सड़क का किलोमीटर एक से दस तक के हिस्से में जगह जगह गड्डे उभर गए हैं। कई स्थानों पर सड़क फिसलन भरी बनी है। क्षेत्र के चड़ेथी, नटीण, रैथल, क्यार्क, बांद्राणी, द्वारी, गोरशाली व जखोल गांव के ग्रामीणों की आवाजाही रोजना इसी सड़क से होती है।