कुर्तीभीटा में सोमवार अपराह्न करीब 4 बजे भीएचएसएनसी अर्थात ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी दासीमुनी हांसदा ने की। इस दौरान एचबीएनसी, एचबीवाईसी, परिवार नियोजन की प्रगति समीक्षा की गई। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं के बीच नवजात बच्चों की देखभाल तथा पोषण संबंधीत चर्चा की गई और आवश्यक सुझाव दिए गए|