कुडवार विकास खंड क्षेत्र के हकुहा खोखीपुर में सोमवार सुबह 11:30 बजे एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद, प्रयागराज, फैजाबाद, धरावा, खोखीपुर, अलीगंज, पिपरी, सुल्तानपुर, दाऊतपुर और हकुहा समेत लगभग 24 टीमों ने भाग लिया।दिनभर चले मुकाबलों के बाद फाइनल मैच अलीगंज और सुल्तानपुर के बीच खेला गया। सुल्तानपुर की टीम ने शानदार