कर्वी तहसील के रैपुरवा माफी निवासी युवक अभय पटेल पुत्र मिथलेश पटेल ने गांव के ही पंचायत सहायक शशी पटेल पर किसान सम्मान निधि के नाम पर पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है। और मामले की शिकायत लेकर आज सोमवार की दोपहर 12:30 बजे डीएम कार्यालय पहुंचा है। शिकायतकर्ता अभय पटेल ने बताया कि पैसे न देने पर किसान सम्मन निधि रिजेक्ट करवाने की भी धमकी दी गई है।