जानकारी बुधवार सुबह 7 बजे मिली देर रात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त कोटा नरेश कुमार मालव और जिला आबकारी अधिकारी बारां देवेन्द्र गिरि के नेतृत्व में शाहबाद वृत के गांव ढोल में छापेमारी की गई। इस दौरान 4.50 लीटर नाजायज हथकड़ शराब और एक चालू भट्टी मय उपकरण बरामद किए गए।