परतापुर कस्बे में रविवार को भोले बाबा की शाही सवारी निकाली गई। शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार पंडित अंतिम पंड्या ने बताया कि हरि हरात्मक श्रावण महोत्सव के पूरे एक माह तक पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के बाद अंतिम दिन परतापुर में ठाट बाट से भोले बाबा की शाही सवारी परतापुर के सतोरा मोहल्ला स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर से होकर नगर का भृमण कराया।