#पटना में माननीय विधायकों के लिए आधुनिक आवास परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर भवन निर्माण विभाग द्वारा #पटना में विधायक एवं विधान पार्षद आवास परिसर में माननीय विधायकों के आवासन हेतु लगभग 44.41 एकड़ भू-खंड में 246 बंगलों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से पहले फेज में 65 बंगलों एवं द्वितीय फेज में 23 बंगलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तीसरे फेज में 158 बंगलों का फिनिशिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। #merabiharnews #BreakingNews #बिहार #पटना