भभुआ में दुकान लगाने को लेकर मारपीट में आवेदन देने के बाद पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आज शुक्रवार को 12 बजे थाना पर आवेदन देने गया भभुआ वार्ड 17 निवासी रामराज सेठ ने बताया कि 4 सितंबर की घटना है। मेरा दुकान पप्पू सेठ के बगल में लगता है जो आए दिन वहां से हटाने के लिए गाली गलौज करता है। जहां दुकान को हटाने को लेकर झगड़ा किया था।