प्रार्थी अरुण चन्द्रसेन ने पंडरिया थाना में शिकायत किया कि आरोपी सूरज ने अपने साथियों कुणाल और छोटा के साथ मिलकर प्रार्थी के साथ अश्लील गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी तथा मारपीट की।इस मामले में 03 आरोपियों सूरज, कुणाल एवं छोटा को मंगलवार गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।