थरियांव के लतीफपुर निवासी प्रदीप कुमार की 34 वर्षीय पत्नी सोनी देवी अपने रिश्तेदारी में बिल्लू कोरिया मजरे ढकौली थाना राधानगर आयी थी। बताते है कि रात लगभग 9 बजे वह छत पर किसी काम से गयी थी। तभी बारिश के कारण ऊपर से गयी एचटी लाइन ने उसे दो फुट ऊपर अपनी ओर खीच लिया। जिससे उसकी करंट लगने के मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को