दमोह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला प्रिंसिपल एवं मुख्य न्यायाधीश सुभाष सोलंकी की मौजूदगी में आज शनिवार सुबह 11 बजे जिला न्यायालय परिसर में नेशन लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। लोक अदालत में विभिन्न खंडपीठों द्वारा मामलों को सुनकर लोगों के विद्युत, नगर पालिका कर, मकान टैक्स, इनकॉम टैक्स, विवाद, तलाक, बीमा, दावा आपप्ति, लड़ाई झगड़ों के मामलों का निराकरण हुआ।