गयाजी। सेंट्रल जेल में आपका सहित अन्य कांडों में सजाबार सीतामढ़ी का कुख्यात अभिषेक सिंह के लिए शिवहर के दो युवक चप्पल के सोल में छुपा कर लाए थे मोबाइल बैटरी व चार्जर। तलाशी के क्रम में दोनों पकड़े गए। इसकी जानकारी आज दिनांक 3 सितंबर बुधवार की शाम 5:00 बजे सेंट्रल जेल के जेलर सुदर्शन सिंह ने दी है।