लखीसराय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म गशती के दौरान किऊल आपीएफ ने एक युवक को बच्चों के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भागते समय पकड़ लिया किऊल आरपीएफ के द्वारा सोमवार संध्या 5,12 पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी की पहचान राहुल कुमार 32 वर्षीय निवासी भागलपुर के रूप में हुई तलाशी में लगभग 30 हजार रूपए मूल्य का लॉकेट बरामद किया गया।