औद्योगिक नगरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से प्रशासन फील्ड में सक्रिय हो गया है। निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव ने बुधवार सुबह 11 बजे तहसील के वार्ड 3 और 4 व नूरवाला का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी सोच बदलें और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं।