कृष्ण धाम सांवलियाजी के भण्डार राशि की प्रथम चरण की गणना में भंडार से 6 करोड़ 11 लख रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। द्वितीय चरण में शेष बची राशि की मंगलवार को गणना की गई जिसमें 4 करोड़, 20 लाख,45 हजार रुपए की गिनती की गई, इस प्रकार अब तक भगवान सांवलिया सेठ की भंडार राशि का आंकड़ा 10 करोड़, 31 लाख, 45हजार रु हो गया, तीसरे चरण की गणना 7 अगस्त बुधवार को की जाएगी।