बीरपुर प्रखंड के आईडीबीआई बैंक लक्ष्मीपुर सरौंजा शाखा ने मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे गेनहरपुर पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बड़हारा में स्वास्थ्य उपकरण और सामग्री उपलब्ध कराई। सीएसआर फंड से बैंक की इस पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सीएचओ कुंदन कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने शाखा प्रबंधकों का बुके भेंट कर सम्मानित किया।