बेलदौर प्रखंड अंतर्गत इतमादी पंचायत के बारुण गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता इंद्रजीत कुमार द्वारा राशन वितरण में व्यापक धांधली बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जब बेलदौर एमओ गांधीनगर स्थित एक निजी दरवाजे पर पहुंचे तो वहां से 44 क्विटल चावल बरामद किया। जो पाॅस मशीन से वितरण के बाद लगभग 33 क्विंटल चावल अधिक है।