उपमंडल नादौन के तहत आने वाले सनाही क्षेत्र में एक व्यक्ति की रुपए लेकर दो बार शादी करवा दी गई। शिकायतकर्ता व्यक्ति के अनुसार पहले पत्नी नशे की आधी निकाली तथा दूसरी भी इसे छोड़कर चली गई। शादी करवाने वाले व्यक्ति ने इससे करीब 8 लाख रुपए लिए हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब वह संबंधित व्यक्ति से बात की जाती है तो वह सीधे कोई जवाब नहीं देता।