इटवा तहसील क्षेत्र के चनदी चौराहे पर पहले से एडवांस लेकर बनाई गई लिस्ट के अनुसार देर रात्रि दुकान खोलकर यूरिया खाद बांटी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।वायरल वीडियो इटवा तहसील क्षेत्र के वासुदेव मौर्य बीज भंडार चनदी चौराहे का बताया जा रहा है।