पुलिस ने एक जने को हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया है थाना से मिली जानकारी अनुसार ए एस आई देवेंद्र सिंह ने बुधवार दोपहर बाद 2 बजे ढाबा रोही से बेअंत सिंह उर्फ काला को पकड़कर उसके पास से 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है। पुलिस ने यह मामला आबकारी अधिनियम में दर्ज किया है।