हरियाणा के साथ ही नूंह जिले में भी CET की पहली शिफ्ट का एग्जाम पूरा हो चुका है । परीक्षा के केंद्रों से परीक्षार्थी बाहर निकल चुके हैं। यह एग्जाम शनिवार को सुबह 11:45 पर पूरा हुआ था। परीक्षा देने वाले छात्रों ने अलग-अलग अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। कोई एग्जाम को सरल बता रहा है तो कोई एग्जाम को हार्ड बता रहा है।