पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा श्री राजेश सिंह चंदेल ने थाना बैढ़न जिला सिंगरौली में धारा 823/24 धारा 363 भादवि में अपहृत बालिका उम्र 16 वर्ष 6 माह निवासी जरौधा तथा फरार अज्ञाप आरोपी की दस्तयाबी व गिरफ्तारी कराने पर रूपये 20 हजार ईनाम घोषित किया गया है।पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुयें पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रामंक 80