शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला खलील के रहने वाले भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरी की हत्या के मामले में शामिल पिंटू वर्मा निवासी जंगलिया, मुशी निवासी मूजागढ़ को जेल भेज दिया गया। 21 अगस्त की रात स्टेशन मार्ग स्थित बार से विवाद हो जाने के बाद शैलेंद्र गायब हो गया था। शुक्रवार को 11:30 बजे एक तालाब से उसका शव बरामद हुआ हुआ।