दमोह जिले के इमलिया घाट कच्छवारा वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के नियमित न खुलने के साथ शिक्षकों के यहां से नदारद रहने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जहां से नदारद पाए जाने पर प्राथमिक शिक्षक सुमित्रा आठिया को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने आज बुधवार शाम 6 बजे अन्य स्कूलों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।