ग्राम तलवाड़ा डेब में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक कार रोड पर स्थित पुल पर जमा हुए बारिश के पानी में असंतुलित होकर पलटी खा गई। बुधवार रात इस घटना को लेकर आसपास मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम तलवाड़ा डेब में मार्ग पर स्थित पुलिया पर बारिश का पानी अत्यधिक जमा होने से कार क्रमांक MP 09 WD 1977 वहां से निकलने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी है।