सरायइनायत क्षेत्र के कतवारूपुर से पास के लोगों के साथ गया मानसिक विछिप्त नहीं लौटा घर हुई शिकायत। सरपती पुर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम किशोर जो मानसिक विछिप्त है और अपने एक बेटे के साथ ससुराल में रहता था।रविवार को पास के कुछ लोग व्यक्ति को अपने साथ ले गए जीके बाद वो घर नहीं लौटा। मंगलवार 07 बजे परिजनों ने दी जानकारी।