जालोर शहर के सुंदेलाव तालाब में नगर परिषद की लापरवाही के कारण सीवरेज का गंदा पानी लगातार बहकर जा रहा है। इसके चलते तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है और चारों ओर बदबू व गंदगी फैल रही है। इस गंदगी से आसपास की कॉलोनियों के निवासी विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शिवसेना जिला प्रमुख रूप राज पुरोहित ने सोमवार शाम 5:00 बजे जानकारी दी।