बुधवार शाम 6 बजे एसडीएम मनोज चौरसिया ने नकली खाद को गायब करने वाले दुकानदार पर FIR करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए,सोमवार कोई किसानों ने शिकायत की थी कि खिमलासा के कंजिया रोड स्थित दुकान से आशीष जैन द्वारा नकली खाद बेची जा रही है, अधिकारी जब जाँच करने पहुंचे तो दुकानदार नहीं आया, दुकान सील कर दी, लेकिन उसने सील तोड़कर खाद गायब कर दी।