Mohla, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Aug 28, 2025
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टर कक्ष में जिले के नीट उत्तीर्ण मेधावी छात्र–छात्राओ को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें विकासखंड मोहला के ग्रामीण अंचल के ग्राम रेंगाकठेरा निवासी सीमा गांवरे,ग्राम चिलमटोला के चंद्रशेखर पिस्दा,ग्राम साल्हेटोला के साक्षी देशमुख एवं ग्राम कनेरी की रितु राणा शामिल है