पीलीबंगा कस्बे के आरोड़ वंश धर्मशाला में तरुण संघ के 6 टे निशुल्क नेत्रदान जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन आज रविवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन तरुण संरक्षण रामस्वरूप लीला एवं डॉ इंद्रजीत आहूजा द्वारा किया गया। शिविर में 248 मरीजों की जांच की गई और 48 मरीजों को चयन लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में अनेक लोगों ने सहयोग दिया।