खबर विकासखंड तारुन के बेनी गद्दोपुर की है. जहां शनिवार की दोपहर में CDO अयोध्या कृष्ण कुमार सिंह ने हॉट बाजार और कुड़ा निस्तारण के लिए बना कूड़ा घर का निरीक्षण किया. CDO ने मौके पर मौजूद BDO आनंद कुमार ADO पंचायत उमाशंकर सिंह सहित से वार्ता कर जल्द से जल्द हॉट बाजार में बाजार लगाने के लिए निर्देशित किया. तो वही कूड़ा घर का निरीक्षण किया है ।