बरेली के कैंट क्षेत्र की एक महिला ने पति, देवर और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कैंट थाने में तहरीर दी है। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज में पाँच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। देवर पर छेड़छाड़ और पति पर तीन तलाक देने का भी आरोप लगाया गया है पूरे मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज।