पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी से एक नाबालिक लडकी को काम दिलाने के बहाने तमिलनाडू लेजाने की सुचना पर पुलिस ने विति रात स्टेशन रोड से रैशेक्यू कर थाना ले आई , इस मामले मे पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है उधर महिला पुलिस पदाधिकारी मोनोती कुमारी ने बुधवार 11:30 बजे जिला बाल कल्याण केंद्र पहुच कर लड़की को अभिभावक के जिम्मे लगा दिया ।