नीमकाथाना मे शुक्रवार को दोपहर तीन बजे झमाझम बारिश के चलते रायपुर बांध पर चादर चल गई। जिले का सबसे बड़ा बांध रायपुर है जिसमें आज जबरदस्त पानी की आवर्त हुई और चादर चल पड़ी इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रायपुर बांध पहुंचे नीम का थाना के सबसे बड़े की भराव क्षमता 14 फिट है आज बांध लबालब भर गया यह नजारा देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग आए |