बुधवार को दोपहर एक बजे अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना भोट पुलिस ने गश्त के दौरान दो गोकशों को रोका, जिन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और गौवंशीय पशुओं को काटने के उपकरण बरामद हुए है।